शिक्षक का अनुकरणीय सम्मान विद्यार्थियों ने गुरु दक्षिणा के रूप में एक मोटरसाइकिल की भेंट

Spread the love

 शिक्षक का अनुकरणीय सम्मान

विद्यार्थियों ने गुरु दक्षिणा के रूप में एक मोटरसाइकिल की भेंट

बैतूल। प्राथमिक शाला गजपुर के प्रमुख शिक्षक मनोहर राव पारधे का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय गजपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक श्री पारधे को विदाई देने के लिए विद्यालय के पूर्व छात्र और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एकत्रित होकर उनका सम्मान किया। इस मार्मिक विदाई समारोह में पूर्व छात्रों ने शिक्षक श्री पारधे को गुरु दक्षिणा के रूप में एक मोटरसाइकिल भेंट की, जो बैतूल जिले में एक अनूठी और सराहनीय है। पूर्व छात्रों ने बताया कि श्री पारधे द्वारा पढ़ाए गए छात्र आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं और कुछ अपने व्यवसाय में भी सफल हैं। यह गुरु जी की शिक्षा का ही परिणाम है कि हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं। हमारी ओर से यह एक छोटी सी कोशिश है, ताकि गुरु जी की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन के प्रति हमारा आभार प्रदर्शित किया जा सके।
गुरु के प्रति इस सम्मान को देखकर सभी उपस्थित लोग भावुक हो गए। इस अवसर पर शिक्षक मनोहर राव पारधे ने भी  अपने कृतज्ञता के भाव व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरे इस कार्यकाल के समापन पर मैं पूरे ग्रामवासियों, बच्चों, और उनके अभिभावकों का आभारी हूं। उनके सहयोग और समर्थन के कारण ही मैंने इस लंबे समय तक अपनी जिम्मेदारियां निभाई। इस विदाई कार्यक्रम में शिक्षक पारधे को उनके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ग्रामवासियों, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद उनके भविष्य के लिए मंगल कामनाएं दीं। गौरतलब है कि शिक्षक श्री मनोहर राव पारधे, एसडीग्रुप देवगांव के अध्यक्ष डॉ. ललित सरले के मामा जी हैं। उनके समर्पण और शिक्षा के प्रति अडिग निष्ठा को हमेशा याद रखा जाएगा।
Previous post मेहरा समाज ने एसपी श्री झरिया को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा की भेंट
Next post सृजन कार्यक्रम का सफल समापन: आत्मरक्षा के लिए किशोर-किशोरियों को मिला सशक्त मंच