
शिक्षक का अनुकरणीय सम्मान विद्यार्थियों ने गुरु दक्षिणा के रूप में एक मोटरसाइकिल की भेंट
शिक्षक का अनुकरणीय सम्मान
विद्यार्थियों ने गुरु दक्षिणा के रूप में एक मोटरसाइकिल की भेंट

गुरु के प्रति इस सम्मान को देखकर सभी उपस्थित लोग भावुक हो गए। इस अवसर पर शिक्षक मनोहर राव पारधे ने भी अपने कृतज्ञता के भाव व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरे इस कार्यकाल के समापन पर मैं पूरे ग्रामवासियों, बच्चों, और उनके अभिभावकों का आभारी हूं। उनके सहयोग और समर्थन के कारण ही मैंने इस लंबे समय तक अपनी जिम्मेदारियां निभाई। इस विदाई कार्यक्रम में शिक्षक पारधे को उनके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ग्रामवासियों, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद उनके भविष्य के लिए मंगल कामनाएं दीं। गौरतलब है कि शिक्षक श्री मनोहर राव पारधे, एसडीग्रुप देवगांव के अध्यक्ष डॉ. ललित सरले के मामा जी हैं। उनके समर्पण और शिक्षा के प्रति अडिग निष्ठा को हमेशा याद रखा जाएगा।