……… डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब को संविधान निर्माता कहते है?

Spread the love

……… डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब को संविधान निर्माता कहते है ?

डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब से इर्ष्या रखने नफर करने वाले मनुवादी जातिवादी कह रहे प्रचार कर रहे है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर नही है, संविधान बीएन राव ने बनाया है।सनद रहे कि बीएन राव प्रतिभाशाली नौकरशाह थे। संविधान सभा में आठवें सदस्य सलाहकार के तौर पर थे। जिसमें उन्हें विदेशी संविधानों को पढ़कर प्रतिलिपि उपलब्ध कराने का कार्य दिया था। सन् 1948 को संविधान सभा से इस्तिफा दिया और विदेश चले गये थे।बाबा साहब को सँविधान निर्माता इसलिए ही कहा जाता है क्योंकि संविधान सभा में चुने गये सदस्यों में बाकी जो सदस्य थे, कोई बीमार हो गए, कोई इस्तीफा दे दिए और कोई विदेश सेटल हो गये, कोई राज्यों और काश्मीर मामले व्यस्थ थे। और अकेले बाबा साहब को ही संविधान निर्माण का कार्य करना पड़ा। इसलिए ही उन्हें सँविधान निर्माता कहा जाता है। बाकी पूरी सँविधान सभा का सहयोग रहा है। लेकिन सभी की रिपोर्ट अंतिम रूप से बाबा साहब के अधीन थी। जिसपर कमेंट्स बनाकर, सँविधान सभा के समक्ष रखने बहस करवाने, वोटिंग करवाने का कार्य अकेले बाबा साहब को करना पड़ा, इसलिए बाबा साहेब आंबेडकर को संविधान निर्माता कहा जाता है।। बाबा साहेब आंबेडकर से इर्ष्या नफरत करने मनुवादी जातिवादी वाले बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान कम करके नेगेटिव प्रचार कर छवि को धुमिल कर रहे है जो निंदनीय है देशद्रोही है।

 

 

Previous post सोयाबीन बीज घोटाला: जेएस 2098 बीज अंकुरित नहीं होने से किसानों की फसल बर्बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने आमला तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, प्रति हेक्टेयर 18 हजार मुआवजे की मांग