*बगडोना ग्राम में गांधी जयंती पर ग्राम सभा, योजनाओं पर हुई चर्चा*

Spread the love

*बगडोना ग्राम में गांधी जयंती पर ग्राम सभा, योजनाओं पर हुई चर्चा* 

घोड़ाडोंगरी। सलैया पंचायत के अंतर्गत बगडोना ग्राम में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों तक पहुँचाना और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना रहा।

ग्राम सभा की अध्यक्षता तालान धुर्वे ने की। कार्यक्रम में सरपंच मिश्रीलाल परते, सचिव प्यारेलाल बारस्कर, रोजगार सहायक तुलसा यादव, उपाध्यक्ष रितिक कुमार परते, शिक्षा प्रभारी लक्ष्मण मालवीय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

रितिक कुमार परते के द्वारा वन समितियों के कार्य और जिम्मेदारी को विस्तार से बताया गया। ग्राम वासियों को पट्टे बनवाने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही सरपंच मिश्री परते द्वारा राज्य स्तरीय एजेंडा अनुसार चर्चा को आगे बढ़ाया गया और एजेंडा पर एक-एक करके चर्चा किया गया

वन विभाग की 5 वर्ष पूर्ण समितियों का पुनर्गठन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की योजनाओं का अंकेक्षण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा पैसा एक्ट, पंचायत में ओएसआर (आंतरिक आय) बढ़ाना, महिला स्व-सहायता समूहों को सक्रिय करना एवं रोजगार के अवसर सृजित करना, सिकल सेल एवं एनीमिया से बचाव, पंचायत कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना,

जल गंगा संवर्धन अभियान एवं अमृत, सरोवर 2.0,

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा,

राष्ट्रीय शैक्षिक रक्तदान अभियान पर विस्तृत चर्चा किया गया 

इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से वन विभाग से ए.के. द्विवेदी, पटवारी अनिल उइके, पंचायत मोबिलाइजर सरिता मर्सकोले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुनम मर्सकोले व अनिता मालवीय, आशा कार्यकर्ता रेखा, पंच मनीष मर्सकोले, लक्ष्मण मालवीय पंकज इरपाचे, बसंत अहाके, संदीप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

Previous post स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकली प्रभात फेरी एवं साइकल रैली
Next post धूमधाम से मना सारनी का नगर गौरव दिवस, प्रतिभाओं का किया सम्मान, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम