
रामरख्यानी स्टेडियम में जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारनी ने दी जबरदस्त शानदार धमाकेदार प्रस्तुति
रामरख्यानी स्टेडियम में जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारनी ने दी जबरदस्त शानदार धमाकेदार प्रस्तुति
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय रामरख्यानी स्टेडियम सारणी में सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति ने नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्टमी तिथि के दिन जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारनी सेकडो स्थानीय कलाकारो के माध्यम से नए पुराने फिल्मी गीतों बॉलीवुड गीतोंऔर अन्य नृत्यो डांस विधाओं पर अपनी धमाकेदार मनमोहक एक से बढ़कर एक नृत्यों प्रस्तुति दी जिसमे लोगों को श्रोताको मंत्र मुग्ध करके देर रात तक समा बांधे रखा
। जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारनी के ग्रुप संचालक डायरेक्टर रंजीत डोंगरे कोरियोग्राफर मिस भारती सिंदूर हितेन सिंदूर अर्जुन सिंदूर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर सतपुडा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में अष्टमी तिथि के अवसर पर जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप के सैकड़ों स्थानीय सारनी सुप्रसिद्ध कलाकारो ने एक से बढ़कर एक नए पुराने फिल्मी बॉलीवुड टॉलीवुड हॉलीवुड सालसा कंटेंपरेरी हिप हॉप क्लासिकल सेमी क्लासिकल इंडियन फोक डांस देवी भक्ति गीतों पर मनमोहक झांकी एवं डांस सुंदर एक्टिंग एक्सप्रेशन का संकलन नृत्यों डांस से मन आनंद देने वाले मनमोहक कार्यक्रमों में स्थानीय कल्कारो ने सिल्वर स्क्रीन बॉलीवुड हीरो हिरोइन जेसे दमदार धमाकेदार प्रस्तुतियां दी ।
जिसमे कोरियोग्राफर मास्टर प्रकाश सिंदूर मास्टर मनोज सिंदूर मास्टर सावन सिंदूर मास्टर गौरव सिंदूर के कड़ी मेहनत से तैयार कर दर्शकों तक नृत्य श्री गणेश वंदना जय हनुमान ज्ञान गुन सागर राम लक्ष्मण सीता माता की सुंदर झांकी के साथ नृत्य हॉरर डांस रक्त चरित्र सॉन्ग में छोटे छोटे बाल कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग के साथ डांस करके लोगो को ताली बजाने में मजबूर कर दिया , मिस भारती सिंदूर कोरियोग्राफर बेस्ट डांसर ग्रुप डांस सलामे इश्क मेरी जा जरा कुबूल कर लो पर धूम मचाते नजर आए दुर्गा माता की अद्भुत झाकी के साथ नृत्य लोगो को खूब पसंद आया इंडियन फोक डांस उड़िया पंजाबी गुजराती तमिल तेलगु राजस्थानी मराठी गरबा डांस साउथ इंडियन के साथ कोरियोग्राफर हितेन सिंदूर ने और साथी डांसर विजेंद्र सिंदूर साथी कलाकारों ने पुष्पा राज एब दिशा एरोलू ने भी मेरे ढोलना सुन तेरे प्यार की धुन सॉन्ग पर जबरदस्त एक्टिंग डांसिंग दर्शकों को नगर के प्रतिभा वान कलाकारो तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर रात्रि 9,30 बजे से लेकर रात्रि 1.20 बजे तक एक से बढ़कर एक नृत्यों एक्टिंग झाकियों के साथ श्राताओ दर्शकों को देर रात तक रुकने को मजबूर कर दिया ।म्यूजिकल टीम के सुंदर आकर्षक मनमोहक प्रस्तुति के साथ सारे कलाकारो की प्रस्तुतियो खूब सराहा गया।समिति के संरक्षक व्ही के केथवार जी अध्यक्ष अध्यक्ष सी पी ठ्कुराल एस एन सिंह सचिव नरेश पनवार कोषाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर मंच व्यवस्थापक यादोराव धोटे , कमल जैन रमेश गव्हाड़े अन्य सभी समिति के सभी लोगो ने जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारनी के कलाकारो डांसर कोरियोग्राफर मेकअप आर्टिस्ट सहयोगियों पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि कार्यकर्मो की श्रखला में सबसे जबरदस्त शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । सचिव नरेश पनवार जी ने कहा ग्रुप संचालक डायरेक्टर रंजीत डोंगरे ने शानदार मंच संचालन करते हुए लोगो को बांधे रखकर खुब हंसाकर और उनके ग्रुप के सारे कलाकरो ने जो अलग अलग गीतो पर नृत्य डांस विधाओं को साथी कोरियोग्राफर और उनके द्वारा अच्छा डांस निशुल्क सिखाकर बच्चो को सिखाकर बच्चो को मंच में लाकर लोगो के बीच प्रस्तुत कर रहे जो की सराहनीय कार्य है । नवरात्रि के अवसर सारनी पंडाल है जिसमे लोग देर रात तक हजारों की संख्या से ज्यादा खचाखच दर्शकों की भीड़ ग्राउंड भरा हुआ था बाबा मठारदेव, जयकारा शेरावाली की जयकारो नारे लगाकर लोग कार्यक्रम का लुफ्त उठाते रहे । इस अवसर पर जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप के मठारदेव बाबा के डांसिंग स्टार युग कुमार सिखा सिंदूर दीप्ति सिंदूर रूपाली सातनकर शीतल सरिता शास्त्री कुनिका अंबुलकर रूद्रनागेश चाहतसिंदूर दिशा एरोलू परी मालवीय मेगुलाल राहुल विजेंद्र सिंदूर मुनमुन रश्मि मिली आरुषि रोशनी धुर्वे प्रज्ञा डोली गीत अंजलि कालज रुझल अर्पिता रानी भूमि मोहिनी यशिका सरगम करिश्मा आनून नम्रता पायल दिव्या एमी साहिल लीसा धीरज लवकुश एव मेकअप आर्टिस्ट सीनियर डांसर माधवी सिंदूर और साथी असिस्टेंट प्रेरणा कुमार ने सहयोग कर कलाकारो को मेकअप ड्रेसअप किया व आदि अन्य सैकड़ों स्थानीय डांसिंग कलाकारों ने मिलकर अपनी प्रस्तुतियां दी ।