पाथाखेड़ा तीगढ्ढे में खुलेआम अवैध शराब आहाता संचालित, पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्यवाही।

Spread the love

पाथाखेड़ा तीगढ्ढे में खुलेआम अवैध शराब आहाता संचालित, पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्यवाही।

सारणी पुलिस पाथाखेड़ा  तीगढ्ढे और पाथाखेड़ा कॉलोनी में शासकीय शराब दुकान के बगल में शराब ठेकेदार के संरक्षण में खुलेआम संचालित अवैध  आहाता शराब ठेकेदार की मिली भगत से संचालित अवैध आहाता पर दिन-रात न जाने कितने लोग देर रात तक शराब पीते हैं और गदर मचाते हैं। शराब दुकान के बगल के अवैध अहाते पर पुलिस द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। क्या इसे पुलिस की सजकता कहीं जाए।

Previous post *महिलाएँ अपनी सोच से अपना साम्राज्य बदल सकती हैं; जरूरत है अवसर पैदा करने की.*
Next post परम पावन दलाई लामा का 90वां जन्मदिन और नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने की 35वीं वर्षगांठ मनाई गई।