
लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान से संबंधित जानकारी विभिन्न माध्यमों से मतदाता तक पहुंचाए: ऑब्जर्वर श्री ठाकुर
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदान से संबंधित जानकारी विभिन्न माध्यमों से मतदाता तक पहुंचाए: ऑब्जर्वर श्री ठाकुर
बैतूल।लोकसभा निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए आवश्यक है कि मतदान से संबंधित आयोग के दिशा-निर्देशों को मतदाताओं तक पहुंचाए। बैतूल संसदीय क्षेत्र के सामान्य आब्जर्वर श्री प्रदीप कुमार ठाकुर ने यह बात जन प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों के साथ निर्वाचन पद्धति पर चर्चा के दौरान कही। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद भी उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 अन्य दस्तावेज ऐसे है जिनमें से किसी एक के भी दिखाने पर मतदान किया जा सकेगा। श्री अहमद ने बताया कि आधार कार्ड, मनरेगा, जॉब कार्ड, बैंक अथवा पोस्ट आफिस की फोटो युक्त पास बुक , श्रम मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस का स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आरबीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, पेंशन प्रपत्र फोटो सहित केन्द्र अथवा राज्य शासन विभागीय आई कार्ड, विधायक, सांसदों को जारी परिचय पत्र, यूनिक डिसेबिलिटी (यूडीआईडी)कार्ड होने पर मतदान किया जा सकेगा।
रेण्डमाईजेशन के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र के 1581 पोलिंग स्टेशन के लिए न्यूनतम बैलेट यूनिट 1581 का 20 प्रतिशत 315 यूनिट आरक्षित रखते हुए 1896 बैलेट यूनिट आवंटित की गई। वहीं पोलिंग स्टेशन के लिए न्यूनतम 1581 कंट्रोल यूनिट का 20 प्रतिशत 315 यूनिट के साथ 1896 कंट्रोल यूनिट आवंटित की गई। व्हीव्हीपीएटी 30 प्रतिशत आरक्षण के साथ 2053 व्हीव्हीपेट आवंटित की गई। इनमें सर्वाधिक बैलेट यूनिट घोड़ाडोंगरी में 73 और न्यूनतम बैलेट यूनिट आमला में 55 आवंटित की गई। कंट्रोल यूनिट सर्वाधिक घोड़ाडोंगरी में 438, न्यूनतम आमला में 331 और व्हीव्हीपेट घोड़ाडोंगरी में सर्वाधिक 474 और न्यूनतम 358 आमला विधानसभा क्षेत्र में आवंटित की गई।
निर्वाचन संबंधी प्रतीक चिन्ह वितरित किए जाने के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार सोमवार को आयोजित इस बैठक में भाजपा से बसंत माकोड़े, कैलाश धोटे, पवन यादव, कांग्रेस से हेमंत वागद्रे, देवेन्द्र वाद्य, आम आदमी पार्टी से शैलेष वाईकर, बसपा से जीआर पटेल, अमर सिंह खातरकर उपस्थित थे।