लोकसभा निर्वाचन 2024 नाम निर्वाचन वापसी पर श्री केशोराव उईके ने लिया नाम वापस बैतूल संसदीय सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में।

Spread the love
लोकसभा निर्वाचन 2024
नाम निर्वाचन वापसी पर श्री केशोराव उईके ने लिया नाम वापस

बैतूल संसदीय सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में

बैतूल । लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र बैतूल में नाम वापसी के अंतिम दिन 9 प्रत्याशियों में से निर्दलीय प्रत्याशी श्री केशोराव उईके द्वारा अपना नाम वापस लिए जाने के उपरांत 8 प्रत्याशी मैदान में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा नाम वापसी के अंतिम दिन 8 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह वितरित किए गए। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री अशोक भलावी को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री दुर्गादास उईके को कमल का फूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रामू टेकाम को हाथ का पंजा, भारत आदिवासी पार्टी के श्री अनिल उईके को हॉकी और बॉल, स्वतंत्र किसान पार्टी के श्री बारस्कर सुभाष कोरकू को गन्ना किसान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्री सुनेर उईके को आरी, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भागचरण वरकड़े को अंगूर एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री भूरेलाल बैठेकर को चारपाई प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए।
उल्लेखनीय है कि संसदीय क्षेत्र बैतूल में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। बैतूल संसदीय क्षेत्र-29 में अंतिम रूप से नियमानुसार 9 प्रत्याशियों भाजपा से श्री दुर्गादास उईके, बहुजन समाज पार्टी से श्री अशोक भलावी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री रामू टेकाम, बहुजन मुक्ति मोर्चा से श्री भूरेलाल बेठेकर, भारत आदिवासी पार्टी से श्री अनिल उईके, निर्दलीय श्री केशोराव उईके, निर्दलीय श्री भागचरण वरकड़े, स्वतंत्र किसान पार्टी/निर्दलीय श्री सुभाष बारस्कर एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री सुनेर उईके के द्वारा नामांकन जमा कराए गए थे। इनमें से निर्दलीय प्रत्याशी श्री केशोराव उईके ने स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस लिया।

 

Previous post लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान से संबंधित जानकारी विभिन्न माध्यमों से मतदाता तक पहुंचाए: ऑब्जर्वर श्री ठाकुर
Next post सारनी में शहीद कश्मीरा सिंह प्रतिमा क्षतिग्रस्त, पुलिस थाना में शिकायत बिजली कर्मचारी आक्रोशित और आहत