
बैतूल लोकसभा चुनाव बसपा प्रत्याशी की हार्ड अटैक के चलते निधन, बैतूल लोकसभा का चुनाव स्थगित ।
बैतूल लोकसभा चुनाव बसपा प्रत्याशी की हार्ड अटैक के चलते निधन, बैतूल लोकसभा का चुनाव स्थगित
बैतूल लोकसभा बसपा प्रत्याशी का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया, जिससे कार्यकर्ताओं और परिजनों में काफी निराशा देखने को मिली। मौत के बाद अब इस सीट का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है। अब मध्य प्रदेश की 29 सीटों में 28 पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने भी इलेक्शन स्थगित करने की आधिकारिक रूप अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है। जानकारी होती है कि बैतूल लोकसभा बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की अचानक हार्ट अटैक का दौरा पड़ा, उन्हें तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद बैतूल सीट पर चुनाव की प्रक्रिया अब नए सिरे से होगी। हाल फिलहाल यहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। घटना की जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी गई है।
इसके बाद चुनाव आयोग यहां नामांकन और वोटिंग के लिए नई तारीख का जल्द ऐलान करेगा। बैतूल लोकसभा में मतदान चुनाव के दुसरे चरण में 26 अप्रैल को होना था जो अब नहीं बाद में होगा।