दिए जलते रहे और जगमगाते रहें हम आपको याद इसी तरह याद आते रहे।जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।ईद उल फितर 2024 की मुबारकबाद।

Spread the love

दिए जलते रहे और जगमगाते रहें  हम आपको याद इसी तरह याद आते रहे।जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।ईद उल फितर 2024 की मुबारकबाद।

11 अप्रैल दिन गुरुवार को ईद का त्यौहार है, ईद को ईद-उल-फितर भी कहा जाता है. ईद से रमजान माह का अंत होता है और शव्वाल का महीना शुरू होता है. ईद से रोजे खत्म हो जाते हैं. ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनते हैं, नमाज पढ़ते हैं और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस दिन तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जिसमें मीठी सेवइयां जरूरत बनाई जाती हैं।दिए जलते रहे और जगमगाते रहें हम आपको याद इसी तरह याद आते रहे।जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।ईद उल फितर 2024 की मुबारकबाद।
11 अप्रैल दिन गुरुवार को ईद का त्यौहार है, ईद को ईद-उल-फितर भी कहा जाता है. ईद से रमजान माह का अंत होता है और शव्वाल का महीना शुरू होता है. ईद से रोजे खत्म हो जाते हैं. ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनते हैं, नमाज पढ़ते हैं और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस दिन तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जिसमें मीठी सेवइयां जरूरत बनाई जाती हैं।

Previous post बैतूल लोकसभा चुनाव बसपा प्रत्याशी की हार्ड अटैक के चलते निधन, बैतूल लोकसभा का चुनाव स्थगित ।
Next post 11अप्रैल सामाजिक क्रांति राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले की 197 वी जयंतीसभी मनुष्य समान हैं, जाति के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।” शिक्षा के बिना व्यक्ति शुद्र के समान है।