अंबेडकर फैशन नहीं देश की जरूरत शान जान प्राण शक्ति शक्ति है!

Spread the love

अंबेडकर फैशन नहीं देश की जरूरत शान जान प्राण शक्ति शक्ति है!

जनहित में विडियो वायरल 

अब तो भारत की हर महिलाएं समझ गई की अंबेडकर क्या हैं, कौन सी अपार शक्ति के श्रोत है, आप भी अपने परिवार की महिलाओं को बताइए कि अंबेडकर एक फैशन नहीं ,अंबेडकर देश की जरूरत है,देश की शान  है, देश की जान है, देश के प्राण है, और आने वाले सदी बाबा साहब  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की ही होगी, इस  क्रांति को अब कोई नहीं रोक पाएगा। यह लिखकर रख लीजिए कोई भी संगठन कोई भी पार्टी हो, वह बिना अंबेडकर के चल नहीं सकती, प्रत्येक दलित नागरिक प्रमुख  रूप से संविधान की किताब  घर में लाकर पढ़ें, समझे, और दूसरों को समझाइए,और बुद्धिमान एवं तर्क शील नागरिक बने, साथ ही अपने नई पीढ़ी,एवं बच्चों को, महिलाओं को संविधान पढ़ाये, और उनको तर्कशील, ज्ञानशील, विवेकशील बनाये , ना कि,कर्मकांडी, पाखंडी, अंधविश्वासी ।

Previous post *भरोसा पुस्तकालय सह वाचनालय सिरमौर में राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की मनाई गई जयन्ती, नववर्ष मिलन समारोह आयोजित*
Next post मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व” पर विशेष एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 6.25 लाख पौधों का रोपण कर प्रदेश में बैतूल जिला तीसरे स्थान पर