मूलचन्द नागले अजाक्स पेंशनर एसोसिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त।

Spread the love

मूलचन्द नागले अजाक्स पेंशनर एसोसिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त।

मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ(अजाक्स) के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मौर्य के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर दाहिया ने पूर्व अजाक्स के फाउन्डर सद्स्य मूलचन्द नागले(से.नि.वरिष्ठ कृषि विकासअधिकारी) जिला बैतूल को उनकी वरिष्ठता एवं अनुभव की योग्यता सराहनीय कार्य को देखते हुये म०प्र०अजाक्स पेन्शनर एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।नियुक्ति पर श्री मुकेश मौर्य एवं श्री रामकिशोर दाहिया का आभार व्यक्त किया है। उन्हे बधाई देने वालो मेप्रदेश अध्यक्ष मुकेश मौर्य प्रदेश महासचिव एस डी बन्शकार, डा० के एस गगंवार सहित अनेक पदाधिकारीगण है।

Previous post जिले में पहली बार 90 प्रतिशत से अधिक राजस्व प्रकरणों का किया गया निराकरण
Next post श्री अन्न मिलेट्स मेले में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों के साथ मिलेट्स आधारित उत्पादों की कि खरीदारी, मिलेट्स से बने व्यंजनों का चखा स्वाद