डा बाबासाहब अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण बाबासहाब की प्रतिमाए बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरित करती है

Spread the love

डा बाबासाहब अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण 

बाबासहाब की प्रतिमाए बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरित करती है –

डा.मोहनलाल पाटील दिनांक 30/01/2025 : मध्यप्रदेश के जिला रायसेन औबेदुल्लागंज औबेदुल्लागंज में नगर परिषद* व्दारा वार्ड क्रमांक 10 अर्जुन नगर में  डा बाबासाहब आंबेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना की गई*। प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एवं वक्ता आरपीआई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव एवं बौद्ध समाज के अध्यक्ष *डॉ मोहनलाल पाटील* थे । प्रतिमा का अनावरण *पुज्य भदन्त सरणकर महाथेरो* ने बौध्द वंदना से किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता औबेदुल्लागंज नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी सोनु चौकसे ने की। कार्यक्रम संबोधित करनेवालों में पार्षद श्री सुनिल सेरिया, अध्यक्ष अंबेडकर – बुध्दिस्ट चैरिटेबल सोसायटी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी *सोनाली शर्मा,मुकेश जैन उपयंत्री, नगर पालिका, पार्षद *सुजित यादव*, पार्षद *समा आमीर ममनुन* अ.भा.वाल्मिकी समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आप गोंदिया शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि *डा मोहनलाल पाटील* ने संबोधित करते हुए कहा कि *भारत रत्न डा बाबासाहब आंबेडकर जी की के देश हित में किये गये कार्या* से प्रभावित होकर देश के नागरिक प्रतिदिन उनकी प्रतिमाएं लगाते है। बाबासहाब की प्रतिमाए बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने तथा स्वाभिमान से जीने का संदेश देती हैं इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे, सर्वोदय नंद , अहिरवार, सुनील बाल्मीकी मंडल महामंत्री, सुरजीत सिंह बिल्ले, सुजीत यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र साहू, गुड्डू भैया, रामेश्वर नागर, पूर्व पार्षद हरपाल सिंह, राजपूत संस्था के सदस्य सौरभ मलवीय, अमित श्रीवास्तव, अनिल झागरे, रघुवीर चौधरी, भवानी पवार, पवन मालवीय, जीवन निनोरिया, शांतिलाल परोलिया, प्रभु दयाल, बचन सिंह लोधी, शिवदास बरखने ,बनवारी बरखने, मुकेश, सहित पत्रकार गण गण मान्य नागरिक एवं नगर परिषद के कर्मचारी सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर डाॅ बाबासाहब अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण किया।

Previous post विकास के नाम पर जल, जंगल, जमीन, आजीविका और पर्यावरण की लूट के खिलाफ एकजुट हुए जनसंघर्षों के प्रतिनिधि, *15 सदस्यीय भोपाल समर्थक समूह का गठन*
Next post बी टी एक्ट 1949 रद्द करके बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति का पूरा प्रबंधन बौद्धों को सौंप दिया जाए -आकाश लामा