
कोयला खदान -2 में एडवांस सिप्ट में कोल कर्मी लापरवाही की भेंट।
कोयला खदान -2 में एडवांस सिप्ट में कोल कर्मी लापरवाही की भेंट।
वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र स्थित तवा 2 खदान में सुबह एडवांस कोलकर्मी लापरवाही की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि 26 मार्च 25 को सुबह के एडवांस पाली में काम कर रहे मनोज कुमार नामक युडीएम ऑपरेटर के गले में नुकीली धारदार वस्तु घुस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल कोलकर्मी को आनन-फानन में नागपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे के बाद एक बार फिर खदानों में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। नियमानुसार खदानों में सिर्फ तीन ही पालियां चलाई जा सकती हैं, लेकिन तवा 2 खदान में धड़ल्ले से एडवांस पाली चलाई जा रही है। एडवांस पाली होने के चलते समय पर रेस्क्यू टीम भी मौजूद नहीं थी जिसके कारण घायल युवक को एक ओवर मैन और एक कामगार की सहायता से स्ट्रक्चर में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया अब सवाल यह है कि यह एडवांस पाली किसकी इजाजत से चलाई जा रही है? क्या इस एडवांस पाली को चलाने के लिए सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है? अगर नहीं, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? चर्चा है कि तवा 2 खदान में सुरक्षा के मानकों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के ही काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बार-बार हादसे होने के बाद भी कंपनी के अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं। क्या कंपनी किसी और बड़े हादसे का इंतजार कर रही है?