
शोभापुर कालोनी स्थित डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब प्रतिमा के छतरी निर्माण कार्य में भेदभाव रवैया का आरोप
शोभापुर कालोनी स्थित डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब प्रतिमा के छतरी निर्माण कार्य में भेदभाव रवैया का आरोप
सारनी नगर पालिका परिषद विकास के लिए करोड़ों रुपए का बजट बनाती और खर्च करती है।प्रति वर्ष नगर पालिका परिषद मठारदेव मेले और छठ पूजा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में लाखों रुपए खर्च करती है।हाल में पालिका के बजट में छट घाट के नवीकरण हेतु लगभग ढाई करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित है। लेकिन संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई रखरखाव सौंदर्यकरण छतरी निर्माण कार्य और जयंती कार्यक्रम के लिए कोई बजट राशि प्रस्तावित रखने सोच नियत नही है। शोभापुर कालोनी में स्थित बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा के छतरी निर्माण कार्य में भेदभाव रवैया अपनाया जा रहा है। आम्बेडकरी बुद्धिस्ट समाज सेवक त्रिलोक लोखंडे ने बताया कि शोभापुर कालोनी स्थित बीआर अंबेडकर बाबा साहेब प्रतिमा की छतरी क्षतिग्रस्त होकर गिर गई और प्रतिमा पर छतरी निर्माण कार्य के लिए विगत पांच वर्षों से लगातार नगर पालिका परिषद से गुहार लगा चुके है। सिर्फ एक जवाब पालिका परिषद प्रशासन जनप्रतिनिधियों से मिलता है कि प्रस्ताव तैयार हो गया है शीघ्र छतरी का निर्माण कार्य हो जायेगा।शोभापुर कालोनी स्थित बीआर अंबेडकर बाबा साहेब प्रतिमा पर छतरी निर्माण कार्य में ढिलाई लापरवाही से आम्बेडकरी बुद्धिस्ट आक्रोशित हैं। विधानसभा चुनाव के पुर्व पुर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रोड-शो के दौरान शोभापुर कालोनी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा की पुजा अर्चना माल्यार्पण किया और केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री बन गये है लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रतिमा का छतरी का निर्माण कार्य नही हो पाया है।शोभापुर कालोनी में स्थित डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब प्रतिमा पर छतरी निर्माण का खर्च साठ सत्तर हजार रुपए की राशि आयेगी विधायक और मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी के लिए बहुत बड़ी राशि नहीं है। अपने स्वयं के बल पर खर्च कर सकते है।सारनी नगर पालिका परिषद अनुसूचित जाति दलित समाज के लिए आरक्षित है। वार्ड पार्षद, प्रतिपक्ष पार्षद नेता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विधायक अनुसूचित जाति दलित समाज का और अनुसूचित जनजाति समाज का सांसद जो ब्राह्मणी पुजीपति राजनीतिक पार्टियों के मानसिक गुलाम खोट नियत के जनप्रतिनिधि के होते हुए संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर साधारण रूप से छतरी निर्माण की अपेक्षा आशा कैसे की जा सकती है, उपेक्षा अपमान से आम्बेडकरीवादियो को मानसिक ठेस पहुच रही है। जिला प्रशासन से 14 अप्रैल 25 जयंती तक छतरी निर्माण की मांग की है।