भोपाल के डीआईजी बंगला चौराहे पर शराब दुकान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

भोपाल के डीआईजी बंगला चौराहे पर शराब दुकान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन 

✍️ *मोहम्मद उवैस रहमानी* 

 *भोपाल, 03 अप्रैल 2025:* राजधानी भोपाल के डीआईजी बंगला चौराहे पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। आज स्थानीय रहवासियों, व्यापारियों, शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, क्लीनिक और धार्मिक स्थल स्थित हैं, जिससे शराब की दुकान यहां असुविधा और असुरक्षा का कारण बन रही है।

*छात्रों और स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी* 

प्रदर्शनकारियों के अनुसार, इस शराब दुकान की वजह से स्कूल और ट्यूशन क्लास आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को आए दिन असामाजिक तत्वों की हरकतों का सामना करना पड़ता है। लोग शराब पीकर सड़कों पर हंगामा करते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आम जनता, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को असुविधा होती है।

 *प्रशासन से की गई कार्यवाही की मांग* 

स्थानीय नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रशासन से अपील की है कि इस शराब दुकान को जल्द से जल्द किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि रहवासियों को राहत मिल सके और क्षेत्र में शांति बनी रहे। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और जनता की मांग को कितना गंभीरता से लेता है।

   

Previous post महाबोधी महाविहार बौद्ध गया मुक्ति बुद्ध पूर्णिमा के बाद विशाल आंदोलन होगा ॽ
Next post मुलताई तहसील के ग्राम कोल्हिया में पांच दिवसीय कोया पुनेम गाथा का शुभारंभ