महिला एवं बाल विकास परियोजना भीमपुर ने मनाया पोषण पखवाड़ा

Spread the love

महिला एवं बाल विकास परियोजना भीमपुर ने मनाया पोषण पखवाड़ा

ग्राम चिखली में परियोजना स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बैतूल। पोषण अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना भीमपुर में सातवां पोषण पखवाड़ा मंगलवार को सभी पर्यवेक्षकों द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत चिखली में आयोजित परियोजना स्तरीय पोषण पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में ग्रामीण महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती रामबाई बामने, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता कासदे, पर्यवेक्षक इंदु पंडोल उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान के तहत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक  सातवां पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जीवन के प्रथम 1000 दिवस, पोषण स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने के लिए आंगनबाड़ी स्तर का प्रचार-प्रसार रैली के माध्यम से किया गया। 
प्रबंध मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण को बताया—
परियोजना अधिकारी श्रीमती रामबाई बामने, पर्यवेक्षक इंदु पंडोल, रोल धुर्वे, गीता धुर्वे, रूपा बोबडे, नेहा सावनेर व सभी पर्यवेक्षकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन परियोजना अधिकारी भीमपुर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में कुपोषण को प्रबंध मॉड्यूल के माध्यम से समझाया गया। थीम के अतिरिक्त विभिन्न अभिकरण विभागों के समन्वय से पोषण पखाड़ा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र सेक्टर एवं परियोजना स्तर की गतिविधियां की गई। इसके अलावा स्थानीय पोषण संसाधनों को बढ़ावा देना, सामुदायिक जागरूकता और पोषण संवेदनशील कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्षा जल संरक्षण गतिविधियां भी की गई। वहीं किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण सत्र का आयोजन की गतिविधियों को भी पोषण पखवाड़ा 2025 के आयोजन में सम्मिलित किया गया
Previous post *वार्डों में जलसंकट के कारण टैंकरों से होता था जल सप्लाई, अब जलावर्धन योजना के बाद हर घर में भरपूर पानी, सतत सप्लाई के कारण शहर से दूर हुआ जलसंकट*
Next post बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रथ यात्रा का शुभारंभ