
बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रथ यात्रा का शुभारंभ
बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रथ यात्रा का शुभारंभ
अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती जोशी ने किया यात्रा का स्वागत—
रथ यात्रा कलेक्टर कार्यालय से रवाना होकर जिला पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी ने यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने प्रदीपन संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।रथ यात्रा ग्राम बोड़ी, बगवाड़, कुमार टेक आदि में जाकर जनजागरूकता फैलाएगी। इस अभियान में शासकीय विभागों के अधिकारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, और प्रदीपन संस्था की टीम शामिल है, जिसमें कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, काउंसलर दीपमाला खातरकर, चारूलता वर्मा, अलका नागले, ज्योति बागवे, पुनम अतुलकर, विशाल आर्य, रविशंकर चवारे, राकेश मनाशे, संस्था प्रमुख रेखा गुजरे और मीरा एंथोनी शामिल हैं।