बैतूल कोठी बाजार बस स्टैंड बना अवैध गतिविधियों अड्डा

Spread the love

बैतूल कोठी बाजार बस स्टैंड बना अवैध गतिविधियों अड्डा

बैतूल। कोठी बाजार स्थित सरदार विष्णु सिंह गोंड बस स्टैंड पर हो रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए बैतूल के जागरूक युवाओं ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बस स्टैंड पर रात्रि के समय पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाने की मांग की है। आवेदक पूरण मरकाम, राकेश साहू ने बताया कि जिले का एकमात्र सबसे बड़ा बस स्टैण्ड कोठी बाजार में है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य जिलों से दिन एवं रात्रि के समय यात्री बस से यात्रा के लिए महिलाएं आती हैं। विगत दिनों आटो चालक एवं बस कंडेक्टर का आतंक महिलाओं के लिए घातक साबित हो रहा है। अभी पिछले दिनों एक महिला जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है उसके साथ बस स्टेण्ड के ऊपर वाले माले में बने शौचालय में मंगिया नामक बस कण्डेक्टर द्वारा अश्लील हरकतें की गई।  इसके अलावा विगत दिनों एक आटो चालक देवेन्द्र गोहे द्वारा एक महिला के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया, लेकिन महिला ने अपनी सामाजिक छबि धूमिल न हो इसे देखते हुए इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की। आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक से सरदार विष्णुसिंह गोंड बस स्टैण्ड पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए रात्रि के समय बस स्टैण्ड पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने की मांग की है।
Previous post अच्छी उपयुक्त उच्च शिक्षा न देकर साक्षरता से गुलामों की फौज तैयार हो रही है।
Next post बैतूल: 7 वर्षीय फाल्गुनी दुबे प्रतिदिन लगाती है 5 किमी की दौड़