महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन मामले की सुनवाई सुची में लिस्टिंग नहीं होने से 5अगस्त को भी सुनाई नही!10अगस्त से पुरे देश में मशाल यात्रा।

Spread the love

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन मामले की सुनवाई सुची में लिस्टिंग नहीं होने से 5अगस्त को भी सुनाई नही!10अगस्त से पुरे देश में मशाल यात्रा।

5 अगस्त 25 को महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन मामले की सुनवाई में लिस्टिंग नहीं  सुनवाई सुची में नहीं रखी गई थी। 12 फरवरी 25 से भिक्षुआकाश लामा के नेतृत्व में भिक्षुओं द्वारा महाबोधि महाविहार की मुक्ति अनिश्चितकालीन अनशन चल रहा है। और जिनके समर्थन में देश-भर में सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन आन्दोलन हो रहा है। और बौद्ध लोग 13 सालों से न्याय के लिए लड़ रहे है। बौद्ध भिक्षु आकाश लामा ने कहा कि जिनके विरोध में हम लड़ रहे है ताकतवर है जो हमें कमजोर हममें फुट डालने की भी कोशिश हो रही है। हमारे में एकता की कमी है। फिर भी पहाड़ जैसे डटे हुए है। हमलोग मामले की बारिकियों से अध्ययन कर रहे है। कमजोरी गलतियों में सुधार कर रहे है।जीत सत्य की ही होगी।10 अगस्त से पुरे देश शांति समानता  करुणा स्वतंत्रता भाईचारा के लिए मशाल यात्रा शुरू होने जा रहा है। महाबोधि महाविहार मुक्ति का आंदोलन तेज गति से उग्र रूप से नहीं शांति के लिए होगा। इसमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक और जोड़ने का कार्य होगा।

Previous post झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन
Next post प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए संविधान रक्षक बने* -डा मोहनलाल पाटील