प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए संविधान रक्षक बने* -डा मोहनलाल पाटील

Spread the love

प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए संविधान रक्षक बने -डा मोहनलाल पाटील

 भोपाल : 05 अगस्त 25 रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आंबेडकर)* के राष्ट्रीय महासचिव *डा मोहनलाल पाटील ने अपने 71 वें जन्मदिन पर* उपस्थित लोगों से कहा कि *डा बाबासहाब आंबेडकर ने देश को लोकतांत्रिक प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए संविधान की रचना की* किन्तु देश में धर्मान्ध और जातीवादी ताकते लोकतंत्र को नष्ट करने का कार्य जारी है। हमें *प्रबुद्ध भारत बनाये रखने के लिए संविधान रक्षक बनना होंगा अन्यथा देश संविधान से नही मनुस्मृति से चलेगा*। हमें यह याद रखना होंगा कि *बाबासहाब ने अपने शक्ति से गुलामी की बेडियां को तोडकर हमें आजादी दिलाई है*। हमें पुनः गुलाम नही बनना है। जन्मदिन कार्यक्रम आरपीआई के नेता सर्वश्री *दलित बन्सोड, रामदास घोसले, कुवरलाल रामटेके , प्रकाश रणवीर, धनराज शेन्डे, कैलाश वल्ले, नरेन्द्र गडपायले*, विजय नेमा, दादाराव चक्रनायायण, बाबुराव ढोने, अमजद सिद्दिकी, महादेव डोंगरे, संदिप मानकर, रवि तायडे, राहुल लोनारे, मनोहर तागडे, गणेश खोब्रागडे, शैलेश पाल, राहुल मेश्राम, दिनेश बागडे, उमेश नारनवरे, हरिकिशन अहिरवार व्दारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में *भदन्त शाक्यपुत्र सागर*, भन्ते राहुलपुत्र, म.प्र. के पु्र्व मंत्री *श्री पी सी शर्मा*, दि बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के ट्रस्टी *श्री धम्मरतन सोमकुंवर*, समता सैनिक दल के मध्यप्रदेश के संयोजक *श्री उदयभान चवरे*, आंबेडकर जयंती सयुक्त जयंती समारोह के अध्यक्ष *श्री रामु गजभिये*, म.प्र अनुसुचित जाती जनजाति कर्मचारी संघ के ट्रस्टी *श्री गौतम पाटील*, प्रबुद्ध महिला मंडल की अध्यक्ष *अजंली चवरे*, अब्दुल्लागंज नगर परिषद के *पार्षद श्री सुनिल सेरिया* तथा वरिष्ठ समाज सेवियों में *चिंतामन पगारे,  वामन जंजाले, मनोज मानिक, अशोक पाटिल, दिलिप मस्के, विजय काके, सिध्दार्थ जाधव, जयश जाधव* आदि ने पाटील सहाब को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Previous post महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन मामले की सुनवाई सुची में लिस्टिंग नहीं होने से 5अगस्त को भी सुनाई नही!10अगस्त से पुरे देश में मशाल यात्रा।
Next post कर्नाटक प्राथमिक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल सुलेमान को सस्पेंड कर जेल भिजवाने के चक्कर में पानी टंकी में जहर मिलाने का आरोप राम सेना के कथित नेताओं को पुलिस ने किया गिरफतार