
*छठ घाट पर होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, नगर पालिका ने शुरू किया साफ-सफाई का काम, क्रेन और गोताखोरों की रहेगी व्यवस्था*
*छठ घाट पर होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, नगर पालिका ने शुरू किया साफ-सफाई का काम, क्रेन और गोताखोरों की रहेगी व्यवस्था*
पानी में उतरने पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध, नगर पालिका के वालंटियर ही करेंगे प्रतिमाओं का विसर्जन, तैयारियां प्रारम्भ।
सारनी। अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विजर्सन को लेकर नगर पालिका तैयारियों में जुट गई है। प्रशासन ने छठ पूजा घाट पर प्रतिमा विसर्जन स्थल बनाया है। नगर पालिका ने यहां सफाई शुरू कर दी है। यहां गोताखोर, क्रेन समेत अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी।मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 6 सितंबर 2025 शनिवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रशासन द्वारा तय स्थल छठ पूजा घाट पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि विसर्जन स्थल पर हाईड्रा (क्रेन), गोताखोर, टेंट, पेयजल, लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। मैदान को समतल किया गया है। सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने बताया कि विसर्जन स्थल के आस-पास साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घाटों और पानी के भीतर से कचरा निकाला जा रहा है। मैदान के गड्ढों को भरकर समतलीकरण एवं खरपतवार को साफ किया जा रहा है। नगर पालिका के स्वच्छता अमले ने मंगलवार को ज्यादातर घाट की सफाई कर दी है। बुधवार को कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा विसर्जन घाट मार्ग की भी सफाई की जा रही है।
*पानी में उतरने पर रहेगा प्रतिबंध:*
प्रतिमा विसर्जन स्थल छठ घाट पर किसी भी श्रद्धालु का पानी में उतरने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। नगर पालिका के अलावा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी इसकी निगरानी करेंगे। कोई भी पानी के करीब ना पहुंच पाए इसके लिए घाटों के आस-पास बैरेकेडिंग तैयार की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए वॉटरप्रूफ टेंट का इंतजाम किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग करने का आग्रह किया है।