महान वीरांगना कालीबाई भील

Spread the love

महान वीरांगना कालीबाई भील

जून, 1947 ई. में डूंगरपुर में रास्तापाल की पाठशाला बन्द करवाने के लिए पुलिस सुपरिटेंडेंट और मजिस्ट्रेट दल बल सहित पहुंचे जब पुलिस ने पाठशाला बंद कर इसकी चाबी सुपर्द करने का आदेश दिया, तो प्रजामंडल कार्यकर्ता नानाभाई खांट ने मना कर दिया। इस पर सिपाहियों ने नानाभाई खांट की पिटाई की और अध्यापक सेंगाभाई को ट्रक से बांधकर घसीटना शुरू किया

जब भीड़ यह दृश्य देख रही थी, तब वीर काली बाई ने हंसिये से सेंगाभाई की रस्सी काट दी, तभी सैनिकों ने काली बाई भील पर गोलियां चला दी 18 जून 1947 को अपने गुरु को बचाने के प्रयास में 13 वर्षीय कालीबाई ने 20 जून 1947 को दम तोड़ दिया।

Previous post *छठ घाट पर होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, नगर पालिका ने शुरू किया साफ-सफाई का काम, क्रेन और गोताखोरों की रहेगी व्यवस्था*
Next post . *सरकारी दबाव के बाद भी निकली* *जिला कोरबा में भिक्खु धम्मतप जी* *के नेतृत्व में शांति मशाल यात्रा।*