
. *सरकारी दबाव के बाद भी निकली* *जिला कोरबा में भिक्खु धम्मतप जी* *के नेतृत्व में शांति मशाल यात्रा।*
. *सरकारी दबाव के बाद भी निकली*
*जिला कोरबा में भिक्खु धम्मतप जी*
*के नेतृत्व में शांति मशाल यात्रा।*
कोरबा जिला – *महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन* को लेकर आज दिनांक 03 सितंबर 2025 को सरकारी दबाव के बाद भी निकली जिला कोरबा में पूज्य भदंत धम्मतप जी, राजनांदगांव के नेतृत्व में शांति मशाल यात्रा। तक्षशिला बुद्ध विहार में धम्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कोरबा जिले के उपासक – उपासिकाओं ने भाग लिया।