भोपाल के चर्चित कांग्रेस नेता शेहज़ान अहमद (जिम्मी) ने थामा AIMIM का दामन

Spread the love

भोपाल के चर्चित कांग्रेस नेता शेहज़ान अहमद (जिम्मी) ने थामा AIMIM का दामन

 *मोहम्मद उवैस रहमानी* 

भोपाल ।मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ होती जा रही है। AIMIM मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष *जनाब मोहसिन अली खान* की नियुक्ति के बाद से ही कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं का AIMIM में शामिल होने का क्रम लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में भोपाल के जाने-माने कांग्रेस नेता *शेहज़ान अहमद उर्फ़ जिम्मी* ने कांग्रेस को अलविदा कहकर AIMIM में शामिल होने का एहम फैसला लिया है।

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित AIMIM के कैडर मीटिंग में जिम्मी ने मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेतृत्व की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिम्मी पिछले कई वर्षों से भोपाल कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहे और खासतौर पर जहांगीराबाद क्षेत्र के वार्ड 34, 35 और 42 में उनका महत्वपूर्ण प्रभाव माना जाता है।

*“AIMIM में आवाज़ को इज़्ज़त मिलती है” — जिम्मी* 

मीडिया से बात करते हुए जिम्मी ने कहा:

AIMIM वह पार्टी है जो हक़ और इंसाफ़ की बात करती है, मज़लूमों के लिए सबसे आगे रहती है। कांग्रेस में हमें लगातार नज़रअंदाज़ किया गया, दबाव बनाया गया और हमारे योगदान को महत्व नहीं दिया गया। वहीं AIMIM में हमें सम्मान और खुलकर काम करने का मौका मिल रहा है।

जिम्मी ने कांग्रेस संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें “घुटन, उपेक्षा और साजिशों” का सामना करना पड़ा।

कांग्रेस को होगा समीकरणीय नुकसान

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जिम्मी का AIMIM में शामिल होना कांग्रेस के लिए जहांगीराबाद क्षेत्र में सीधे नुकसान की स्थिति बना सकता है, क्योंकि इन वार्डों में जिम्मी का मजबूत जनसंपर्क और प्रभाव है। स्थानीय स्तर पर कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक AIMIM की ओर शिफ्ट होने की संभावना जताई जा रही है।

AIMIM मध्य प्रदेश में बढ़ रहा जनाधार

प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली खान की युवा नेतृत्व क्षमता और जमीनी मुद्दों पर सक्रियता को AIMIM के उभार का मुख्य कारण माना जा रहा है। पार्टी अगले चुनावों में मध्य प्रदेश की नगर पालिका से लेकर विधानसभा के स्तर तक अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।

Previous post बाबा मठारदेव क्लब के तत्वावधान में रामरख्यानी स्टेडियम में पंडाल प्रिमियर लीग सीजन-2 का भव्य शुभारंभ, पहले दिन धमाड़े-11, इक्का-11 एव बीएमडी-11 ने जीते मैच
Next post *देश के नौजवानों के हालात – एक सच्चा वाक़या*