सारनी मंगल भवन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को दिया प्रशिक्षण।

Spread the love

सारनी मंगल भवन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को दिया प्रशिक्षण।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन भगिनी निवेदिता शिक्षा समिति एलएफ, एसएचजी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 25 जून 2024 को मप्रपाज कंपनी के मंगल भवन में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को समूहों की मूल अवधारणा, संचालन, नए समूह के गठन एवं अन्य कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।मंगल भवन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन भगिनी निवेदिता शिक्षा समिति एलएफ, एसएचजी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ दोपहर 12 बजे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, योजना शाखा के सभापति भीम बहादुर थापा, पार्षद अनिता बेलवंशी, प्रवीण सोनी, वंदना वामनकर, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेश शाक्य, डे-एनएलयूएम के नोडल अधिकारी केके भावसार, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर की उपस्थिति में हुआ। सरस्वती पूजन के बाद कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों के गठन के बाद से महिलाओं में स्व-रोजगार के प्रति जागरूकता आई है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की परिकल्पना की है। इसे हम सभी को मिलकर साकार करना है। बैतूल से आए सिटी मिशन मैनेजर अखिलेश चौहान एवं आर.ओ. यशवंत माकोड़े ने महिला स्व सहायता समूहों के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने एएलएफ यानी एरिया लेवल फेडरेशन पर महिलाओं को सरलता से जानकारी दी। प्रशिक्षण में समूह के सभी सदस्यों को समूह संचालन के नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नियमों का अध्ययन करते हुए आगे बढ़ने से समूह काफी विकास करत सकता है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उनकी जिम्मेदारियां भी बताई गईं। इस मौके पर निकाय क्षेत्र के सभी स्व-सहायता समूह की महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थी। कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर सारनी मनोज परते, निधि मेरावी, एनयूएलएल प्रभारी रंजीत डोंगरे, निराकार सागर, अनिल लिल्होरे, चंद्रकला पाल, पप्पी अश्वारे, कीर्ति नायक, राकेश डोंगरे, दीपक मोहबे, सद्दाम अंसारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous post बैतूल में आजिविका मिशन के माध्यम से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण
Next post 26 जून छत्रपति शाहूजी महाराज को 150 वी जयंती अभिवादन श्रद्धांजलि। समाजिक बुराईयां संदेशों और ठोस पहल से बदलता है।