
*हरियाणा की रतिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री बलविंदर सिंह के कार्यालय को उद्दघाटन*
*हरियाणा की रतिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री बलविंदर सिंह के कार्यालय को उद्दघाटन*
जिला – फतेहाबाद -दिनांक *03/09/2024* : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (*आंबेडकर)* के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने आज रतिया विधानसभा के प्रत्याशी श्री बलविंदर सिंह के कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री *सुनिल गहलावत,* हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री *अनिल बडगुजर*, उत्तर भारत उपाध्यक्ष *श्री डी पी सिंह*, स्टार प्रचारक श्रीl प्रदिप बुटानी, अहमद अली सिद्दीकी, हरपाल रंगा, ललित बुटानी, विकास बडगुजर उपस्थित थे
इस अवसर पर डा मोहनलाल पाटील ने कहा कि *रिपब्लिकन विचारधारा के लोग सत्ता में आना चाहिए*। जाती और धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले दलों से दुर रहे। देश के लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति जानने के लिए जातीगत जनगणना के हम पक्षधर है।