सांची द्वार की मांग पूरी होने पर महापौर का आभार प्रकट किया

Spread the love

सांची द्वार की मांग पूरी होने पर महापौर का आभार प्रकट किया 

इंदौर । डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के 68वें महापरिनिर्वाणदिवस पर गीता भवन चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्थापित आयरन वेस्ट से निर्मित साँची द्वार की प्रतिकृति का लोकार्पण किया गया । सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे ने बताया की 16 मार्च 2023 को डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति द्वारा महापौर महोदय से सांची द्वार की प्रतिकृति बनाने की मांग की गई थी । उक्त मांग के पूरी होने पर समिति ने महापौर को नीला दुपट्टा ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार प्रकट किया । उक्त अवसर पर समिति के मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, योगेंद्र गवांदे, भारत निम्बाड़कर, ईश्वर तायड़े, लोकेश पिसे, लीलाधर वर्मा, चंद्रकांत तायड़े, सुरेश तायड़े सहित बौद्ध समाज के समाजजन व कई अम्बेडकर अनुयायी मौजूद थे । समिति ने द्वार बनाने वाले आर्टिस्ट उज्जवल सोलंकी, लोकेश राठौर व उपयंत्री मनीषा राणा को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

 

 

Previous post शोभा पुर कालोनी पाथाखेड़ा सारनी में डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर का 68 वे महापरिनिर्वाण दिवस में श्रद्धांजलि पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Next post भूमिहीनों ने भूमि आवंटन को लेकर करछना में किया प्रदर्शन