परम पावन दलाई लामा का 90वां जन्मदिन और नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने की 35वीं वर्षगांठ मनाई गई।

Spread the love

परम पावन दलाई लामा का 90वां जन्मदिन और नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने की 35वीं वर्षगांठ मनाई गई।

भोपाल – 10 दिसंबर को तिब्बती स्वेटर विक्रेता संघ भोपाल द्वारा विश्व शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित परम पावन दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस और नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने की 35वीं वर्षगांठ* के अवसर पर मानस भवन, भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम को मुख्य अतिथि भोपाल नगर पालिका की महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विशिष्ट अतिथि आरपीआई (अंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मोहनलाल पाटिल, छत्तीसगढ़ की मिस टीएसओ यंगस्टो, द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की भोपाल शाखा के अध्यक्ष श्री दीपकभाऊ मनोज माणिक, तिब्बती स्वेटर विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री दोरजी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अशोक पाटिल, चिंतामन पगारे, माया चावरे, कल्पना माणिक, शरद सरदार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप वर्षों से हमारे भोपाल शहर में आते रहे हैं और यहां गर्म कपड़ों का व्यापार करते रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि भोपाल में आपको जो भी मदद की आवश्यकता होगी, हम आपको उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर डॉ मोहनलाल पाटिल ने कहा कि प्रतिवर्ष परम पावन दलाई लामा जी को तिब्बती बौद्ध सोसाइटी की ओर से विश्व शांति के लिए किए गए कार्यों के लिए नोबेल पुरस्कार मिलता था  मैं पिछले 35 वर्षों से आपके कार्यक्रम का अतिथि रहा हूँ। मैं दलाई लामा जी को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। *आप बौद्ध धर्म के विचारों को भारत के नागरिकों तक पहुँचाने का काम करें*। कार्यक्रम में तिब्बती संस्कृति पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Previous post पाथाखेड़ा तीगढ्ढे में खुलेआम अवैध शराब आहाता संचालित, पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्यवाही।
Next post अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की सुनीं समस्याएं