
आपसी समन्वय और सामंजस्य से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएं: प्रभारी मंत्री श्री पटेल
आपसी समन्वय और सामंजस्य से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएं: प्रभारी मंत्री श्री पटेल
केंद्र और राज्य शासन की महती योजनाओं से कोई पात्र वंचित न रहें
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रभातपट्टन में की मुलताई और प्रभात पट्टन विकासखंड के विकास कार्यों की समीक्षा
बैतूल 18 जनवरी 2025
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि सभी अधिकारी अपनी जनसेवक की भूमिका को पूरी सक्रियता और गंभीरता से निभाएं। सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। जनसामान्य के प्रति सभी का व्यवहार उत्तम हो। आपसी समन्वय और सामंजस्य से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल शनिवार को जिले के ब्लॉक प्रभात पट्टन के तहसील कार्यालय में विकासखंड मुलताई और प्रभात पट्टन अंतर्गत प्रगतिरत विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, जनपद अध्यक्ष मुलताई ,जनपद अध्यक्ष प्रभातपट्टन ,श्री सुधाकर पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलीस अधिक्षक श्री निश्चल झारिया, सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण की समीक्षा कर निर्देशित किया कि आवास के प्राप्त नए लक्ष्य के लिए व्यवस्थित सर्वे किया जाए। कोई भी पात्र आवास योजना के लाभ से वंचित न रहे। आवास स्वीकृति में किसी प्रकार की विसंगति ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर ब्लॉक प्रभात पट्टन में पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित करने के निर्देश दिए।
खनिज विभाग की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने निर्देश दिए कि सभी नियमों का गंभीरता से पालन उपरांत ही खदानों की परमिशन दी जाए। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड का शीघ्र वितरण कराएं। साथ ही किसानों को उनकी भूमि पर पाई गई कमी के अनुरूप पोषक तत्वों की पूर्ति करने के लिए प्रेरित भी किया जाएं।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल निगम अंतर्गत संचालित नल जल योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री पीएचई को ग्राम चीचंदा में पानी की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने निर्देश दिए की पेयजल परियोजनाओं में भूमि अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा शीघ्र दिया जाएं। इसमें किसी प्रकार का विलंब न हों। उन्होंने पीएचई और जल निगम को लोक निर्माण विभाग सहित अन्य निर्माण विभागों से समन्वय कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समन्वय के अभाव में सड़कों और पाइपलाइन के टूट फूट जैसी समस्या निर्मित न हो।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने उद्यानिकी विभाग एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा कर विभाग अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करने तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए की भुगतान संबंधी योजनाओं में पूरी सतर्कता बरतें। विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ मिले। कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहें।प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा कर रबी सिंचाई की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले। किसानों की सिंचाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, एमपीईबी, मत्स्य पालन इत्यादि विभागों की समीक्षा कर योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।