वार्ड क्र 30 में जमा पानी दुर्घटना को आमंत्रण

Spread the love

वार्ड क्र 30 में जमा पानी दुर्घटना को आमंत्रण 

सारनी नगर पालिका परिषद एक ओर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चला रही है पालिका की टीम लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है लेकिन वही वार्डों में नल

का पानी बहकर जमा  दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है। वार्ड क्र 30 में इसी तरह का नजारा देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र 30 में नीम खान के मकान के करीब जहां बिजली का 11वोल्ट का पोल क्र.108 के नीचे मार्ग में वार्ड नंबर का पानी बहकर जमा हो रहा है। जहां से वार्डवासियों का चौबिस घंटे आवागमन रहता है।भविष्य में दुर्घटना की संभावना सरेआम आमंत्रित कर रहा है।नईम खान, अज्जू डहेरिया,रामदीन,माखन सुर्यवंशी, राजेश बिहारी,मसतकर वार्ड वासियों ने मार्ग में जमा पानी निकासी बहते पानी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Previous post आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, वार्डों में पहुंचकर नपा की टीम ने किया चार डस्टबिन और होम कंपोस्ट के लिए लोगों को जागरूक।
Next post *स्वच्छोत्सव अभियान के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के लिए नगर पालिका ने छठ घाट पर किया श्रमदान*