
वार्ड क्र 30 में जमा पानी दुर्घटना को आमंत्रण
वार्ड क्र 30 में जमा पानी दुर्घटना को आमंत्रण
सारनी नगर पालिका परिषद एक ओर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चला रही है पालिका की टीम लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है लेकिन वही वार्डों में नल
का पानी बहकर जमा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है। वार्ड क्र 30 में इसी तरह का नजारा देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र 30 में नीम खान के मकान के करीब जहां बिजली का 11वोल्ट का पोल क्र.108 के नीचे मार्ग में वार्ड नंबर का पानी बहकर जमा हो रहा है। जहां से वार्डवासियों का चौबिस घंटे आवागमन रहता है।भविष्य में दुर्घटना की संभावना सरेआम आमंत्रित कर रहा है।नईम खान, अज्जू डहेरिया,रामदीन,माखन सुर्यवंशी, राजेश बिहारी,मसतकर वार्ड वासियों ने मार्ग में जमा पानी निकासी बहते पानी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।