वन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों का समय संभागसीमा में निराकरण करें
आयुक्त श्री तिवारी ने बैठक में दिए निर्देश
बैतूल, 19 सितंबर 2024
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गुरुवार को आयोजित बैठक में संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री के.जी. तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग के विकास कार्यों के लिए वनक्षेत्र में भूमि आवंटन के लिए प्रकरण तैयार कर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए वन विभाग को भेजें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समय सीमा में भूमि आवंटन के प्रकरणों का निराकरण करें, ताकि विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत विकास कार्य शुरू हो सके। बैठक में मुख्य वन संरक्षक नर्मदापुरम, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी और हरदा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, पंचायत के सीईओ श्री अक्षत जैन के अलावा वन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में वनक्षेत्र में जल निगम की पेयजल योजनाओं, जल संसाधन विभाग की सिंचाई योजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल मार्ग के लिए भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी संभागायुक्त श्री तिवारी ने की।
वन विभाग की सीमा से 250 मीटर के क्षेत्र में खनिज उत्खनन की स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए गठित समिति की बैठक भी संभागायुक्त श्री तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि इस समिति की बैठक हर माह आयोजित की जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने बैठक में निर्देश दिए कि जंगलों से लगे बाहरी क्षेत्र में खनिज उत्खनन की अनुमति देने से पूर्व वन्यजीवों की सुरक्षा और वन क्षेत्र में लगे वृक्षों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 19 सितंबर 2024
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत मूल्यांकन वर्ष 2023-24 हेतु कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी, रेशम पालन, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों एवं कृषक समूहों से 10 अक्टूबर 2024 तक सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार, सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है। आवेदनकर्ता कृषक आवेदन फार्म कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर आत्मा कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। एक बार सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (विकासखंड/जिला/राज्य/समूह) प्राप्त प्रविष्टि आगामी 7 वर्षों तक प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं की जाएगी। आवेदन पत्र आवेदक कृषक द्वारा पूर्ण भरा जाना एवं आवश्यक समस्त दस्तावेज मय फोटोग्राफ संलग्न करना आवश्यक है। अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रीय बधिरता रोग एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित
बैतूल, 19 सितंबर 2024
राष्ट्रीय बधिरता रोग एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को बहरेपन की रोकथाम, शीघ्र पहचान एवं प्रबंधन के उद्देश्य से एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र टिकारी में खंड चिकित्सा अधिकारी, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बधिरता वाले हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार दिया जाना है। उन्होंने बताया कि कान में पानी न जाने दे, कान में तरल पदार्थ न डाले, मवाद को साफ एवं गर्म कपड़े से साफ करें, मवाद में बदबू होना या खून आना गंभीर रोग के लक्षण हो सकते है, मवाद आते रहने से बहरापन हो सकता है। ऐसे लक्षण आने पर तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराएं। उन्होंने बताया कि जन्म लेने वाले समस्त शिशुओं की बहरेपन की पहचान हेतु कान की जांच की जानी चाहिए, ताकि समय रहते उनका प्रबंधन कर बहरेपन से बचाया जा सके।
अंतर्राष्ट्रीय बधिरता सप्ताह मनाया जाएगा
सीएमएचओ श्री उइके ने बताया कि 23 सितंबर से
29 सितंबर 2024 तक जिले में अंतरराष्ट्रीय बधिरता सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह में स्कूलों एवं समुदाय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पदस्थ स्टाफ, जिले एवं विकासखंड स्तर पर पदस्थ स्टाफ तथा गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से जिले एवं विकासखंड स्तर पर विशेष श्रवण स्क्रीनिंग एवं पहचान शिविर आयोजित किए जाएंगे।