क्षेत्रिय लोणारी कुन्बी समाज ने रविन्द्र देशमुख की आत्महत्या घटना के बचे इनामी आरोपियों को गिरफतार करने का ज्ञापन पुलिस थाने में दिया।

Spread the love

क्षेत्रिय लोणारी कुन्बी समाज ने रविन्द्र देशमुख की आत्महत्या घटना के बचे इनामी आरोपियों को गिरफतार करने का ज्ञापन पुलिस थाने में दिया।

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख की आत्महत्या मामले के सुसाइड नोट में बचे हुए 4 इनामी आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्यवाही मांग कर पुलिस थाना सारनी को क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज सारनी ने ज्ञापन दिया है। उपरोक्त ज्ञापन में कुन्बी समाज सारनी ने कहा कि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख आत्महत्या मामले की घटना घटे 34-35 दिन हो गए है पुलिस सुसाइड नोट के दस आरोपीयों में बचे इनामी चार आरोपी को पकड़ने में सक्षम साबित नही हो रही है। पुलिस प्रशासन रसुखदारो के दबाव में आकर आरोपियों को गिरफतार करने में देरी कर रही है।

Previous post मणिपुर की पीड़ा और केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता: एक चिंताजनक वास्तविकता
Next post स्वरोजगार मूलक योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी