मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर में 24 से अधिक शिकायतें आईं, 19 का मौके पर निराकरण

Spread the love

*मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर में 24 से अधिक शिकायतें आईं, 19 का मौके पर निराकरण*

हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने नपा क्षेत्र में लग रहे शिविर आज वार्ड 03 आंगनबाड़ी केंद्र  में उक्त शिविर का आयोजन।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत 11दिसंबर से 26 जनवरी तक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से वार्ड 15 आंगनबाड़ी केंद्र गायत्री मंदिर परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 24 में से 19 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शतप्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयेजित किया जाना है। विशेष अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देशन में उक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को वार्ड 15 में आयोजित शिविर में 24 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतों को समयसीमा में निराकृत किया जाएगा।  नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया  कि पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत संबल, पीएम स्वनिधि, विभिन्न पेंशन के आवेदन, नए नल कनेक्शन, हैंडपंप, ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, विकास अनुज्ञा समय विस्तार, अविवादित संपत्ति हस्तांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, नवीन सीवर कनेक्शन संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा। मंगलवार  को वार्ड 3 आंगनबाड़ी केंद्र में उक्त शिविर आज का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा हितग्राहियों से शिविर में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

Previous post नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ नेशनल लोक अदालत में राजीनामा से 703 प्रकरणों का हुआ निराकरण
Next post संभागायुक्त श्री तिवारी ने बैतूल में सिंचाई परियोजनाओं का किया अवलोकन