8जनवरी पंचशील बौद्ध धम्म दिवस हार्दिक अभिनन्दन

Spread the love

8 जनवरी पंचशील बौद्ध धम्म दिवस हार्दिक अभिनन्दन

तथागत गौतम बुद्ध ने बौद्ध धम्म की स्थापना की जिसमें त्याग शांति मानवता समाहित है। बौद्ध धम्म के पंचशील का मतलब चोरी न करना, हत्या न करना, व्याभिचार न करना झुंड न बोलना, नशा न करना है।धम्म ध्वज को साल 1885 में श्रीलंका के कोलंबो में कोलंबो समिति ने डिज़ाइन किया था.इस समिति में भंते हिक्कादुवै श्री सुमंगला अध्यक्ष थे.इस ध्वज को पहली बार 28 मई, 1885 को कोटाहेना के दीपादुत्तमारामा में वेन. मिगेटुवट्टे गुनानंदा थेरा ने फहराया था.साल 1952 में विश्व बौद्ध फ़ेलोशिप में इसे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध ध्वज के रूप में स्वीकार किया गया.इस ध्वज में पांच रंग होते हैं और हर रंग का अपना अर्थ है।नीला रंग – शांति और प्रेम का प्रतीक है.पीला रंग – तेज और उत्साह का प्रतीक है.लाल रंग – शौर्य और साहस का प्रतीक है.सफ़ेद रंग – शुद्धता और निर्मलता का प्रतीक है.केसरी रंग – त्याग और करुणा का प्रतीक है.ध्वज के उलटे हाथ में पांचों रंगों से बनी आड़ी पट्टी होती है, जिसे प्रभाश्वारा कहते हैं. यह गौतम बुद्ध की आभा का रंग है।

Previous post मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव 14 जनवरी से होगा प्रारंभ
Next post कालेज चलो अभियान के अंतर्गत नयी शिक्षा नीति 2020 और रोजगार की संभावना पर कार्यशाला का आयोजन