बौद्ध गया के एतिहासिक धरोहर बौद्ध मंदिर को बौद्धो को सोपने की मांग के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

Spread the love

बौद्ध गया के एतिहासिक धरोहर बौद्ध मंदिर को बौद्धो को सोपने की मांग के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी 

फिलहाल हम बुद्ध गया में 32 दिनों से अनिश्चितकालीन श्रृंखलाबद्ध आमरण अनशन भूख हड़ताल पर 12 फरवरी माघ पूर्णिमा से 27 फरवरी तक

महाबोधि महाविहार के पास बैठे थे। 28 फरवरी को गया के मगध मेडिकल कॉलेज में धरना दिए और 01 मार्च से दोमुहान पर धरना में बैठे हुए है।बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 काले कानून को निरस्त कराने और बौद्धों की ऐतिहासिक धरोहर महाबोधि महाविहार बौद्धों को सौंप दिया जाए कि मांग को लेकर आंदोलन जारी है। गया में चल रहे अनिश्चितकालीन आन्दोलन अंतरराष्ट्रीय आन्दोलन बन चुका है। विश्व बौद्धिक लोग समर्थन दे रहे है। भारत के कोने-कोने से आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने बल प्रदान करने बौद्धिष्ट आम्बेडकरी पहुंच रहे है। समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे है।

 

Previous post होली के दहन में मेला गुबरेल का मेघनाथ मेला सैकड़ों वर्षों से आस्था और विश्वास का संगम
Next post *नगर पालिका ने रिहायशी क्षेत्रों से बंदर पकड़ने का अभियान शुरू किया*