मध्यप्रदेश में आरपीआई (आंबेडकर) को मजबूत करेंगे डा मोहनलाल पाटील

Spread the love

मध्यप्रदेश में आरपीआई (आंबेडकर) को मजबूत करेंगे

डा मोहनलाल पाटील

भोपाल। दिनांक 25/05/25 : रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आंबेडकर) जिला भोपाल के नव नियुक्त अध्यक्ष *श्री नरेन्द्र गडपायले का सत्कार और जन्म दिन* पर कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला भोपाल के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गडपायले को *मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री दलित बन्सोड जी ने उन्हे शपथ दिलाई*। इस अवसर डा मोहनलाल पाटिल ने कहा कि हम *बाबासाहब आम्बेडकर जी के जन्मभूमि के निवासी है और बौध्द धम्म इसी धरती से प्रथम विदेश गया है*। ऐसी धरती पर आप और हम सभी की जिम्मेदारी है की मध्यप्रदेश में बाबासहाब की बनाई संस्थाओं को प्रदेश में मजबूत बनायें और विशेषकर राजनैतिक दल आरपीआई , जो आपकी समस्याओं के लिए लढ सके। कार्यक्रम को दि बुध्दिस्ट सोसायटी के ट्रस्टी *श्री धम्मरतन सोमकुवर*, मनोज मानिक, समता सैनिक दल के *हरिश लोनारे,* आरपीआई, दि बुध्दिस्ट सोसायटी, समता सैनिक दल और आरपीआई के *रामदास घोसले, प्रकाश रणवीर, सतीश सोमकुवर, रवि तायडे* ने संबोधित किया एवं सिध्दार्थ पाटील, संदिप मानकर, बाबुराव ढोने, रवि तायडे, राहुल लोनारे, दिनेश बागडे, गणेश खोबरागड़े, सुरेश मेश्राम, शैलेश चव्हाण, महादेव डोंगरे, अशोक वासनिक, एड. बाबाअहिरवार, उमेश नारनवरे ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। दि बुध्दिस्ट सोसायटी से चिंतामन पगारे, वामन जंजाले एवं समता सैनिक दल के संजय पाटिल, विनोद वासनिक, विक्रांत डोंगरे, धमपाल पुसे तथा डा आम्बेडकर जयंती समारोह समिति के रामु गजभिये, गोकुल खेडकर, गड्ड शेलके  ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। परिवार के लोग भी बढी संख्या में  प उपस्थित थे।

Previous post तथागत सम्यक संबुद्ध जयंती समारोह धूमधाम हर्ष उल्लास से मनाया।
Next post मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर महिला समूहों की बैठक, अध्यक्ष ने तैयारियों की दी जानकारी