कालेज चलो अभियान के अंतर्गत नयी शिक्षा नीति 2020 और रोजगार की संभावना पर कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

कालेज चलो अभियान के अंतर्गत नयी शिक्षा नीति 2020 और रोजगार की संभावना पर कार्यशाला का आयोजन 

बैतूल 08 जनवरी 2025

       शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में कालेज चलो अभियान के अन्तर्गत संस्था में बुधवार को नयी शिक्षा नीति 2020 और रोजगार की संभावना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल की प्राचार्य डॉ. श्रीमती विद्या चौधरीप्राध्यापक डॉ श्रीमती साधना डहेरियाप्रो. विनोद कुमार अड़लक एवं संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि एकलव्य आईटीआई एक पुल की तरह कार्य करती है। जिसमें जिले भर की गांव-गांव की अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्ग की छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उच्च शिक्षा के लिये डिग्री कॉलेजपॉलिटेक्निक की ओर रुख करती है। साथ ही कई छात्राएं रोजगार प्राप्त कर बैंगलोरहैदराबाद और भोपाल आदि में जॉब के लिये प्रस्थान करती है। नयी शिक्षा नीति 2020 के संबंध में प्रो.विनोद कुमार अड़लक ने बताया कि वर्तमान शिक्षा नीति मे एक वर्ष में सर्टिफिकेटदो वर्ष डिप्लोमातीन वर्ष डिग्री और चौथे वर्ष ऑनर्स के साथ रिसर्च की डिग्री प्राप्त कर सकते है। साथ ही आर्ट और साइंस के विषय एक साथ पढ़ सकते है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को बराबरी से शिक्षा प्राप्त होने पर हम बहुत जल्दी कंधे से कंधा मिलाकर विश्व की टॉप इकोनॉमी बन सकते है। डॉ. साधना डहेरिया ने महिला सशक्तिकरण के लिये नयी शिक्षा नीति में किये गये बदलाव एवं भारतीय समाज की आवश्यकता के अनुरूप सभी बोली भाषा एवं भारतीय परम्पराओं को महत्व प्रदान किया है। उन्होंने स्किल इण्डिया के लक्ष्य प्राप्त करने के लिये सभी छात्राओं से अपने कौशल गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए भरसक प्रयास करने का आह्वान किया।

संस्था के अनुशासन की प्रशंसा की

       कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती विद्या चौधरी ने संस्था के अनुशासन एवं परिसर की प्रशंसा करते हुए सभी को मिलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि हम सभी को अपने मस्तिष्क को तरासना होगासोचने की क्षमता को बढ़ाना होगा जिसके लिये उच्च शिक्षा एक श्रेष्ठ माध्यम बन सकता हैं। हम जितने ज्यादा हुनर सीखेंगे उतना ज्यादा हम समाज को उन्नति शील बना सकेंगे और स्वयं के जीवन में भी सर्वश्रेष्ठ की प्राप्ति कर सकेंगे। यदि कोई भी छात्रा मैं अवश्य करूंगी यह संकल्प ले लेती हैतो वह अपने जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सुश्री प्रतिमा गौरे ने एवं आभार वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती पुष्पा नागले ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती पुष्पा नागलेश्रीमती विनिता पाटिलश्री विवेक दायमाश्री सचिन सरलेश्री रूप सिंह बारस्करश्री महेश चौधरीश्री दिलीप बेलेश्रीमती शारदा साहुश्री दुर्गेश भलावीकु. ज्योती दोडकेसुश्री तारणी यादवश्री कृष्ण कुमार बोबड़ेश्री सोमु मराठा एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे

Previous post 8जनवरी पंचशील बौद्ध धम्म दिवस हार्दिक अभिनन्दन
Next post कोई भी पात्र राशन वितरण के लाभ से वंचित न रहे : अध्यक्ष खाद्य आयोग श्री मल्होत्रा