संविधान के सम्मान में वाक फार संविधान पद यात्रा,

Spread the love

संविधान के सम्मान में वाक फार संविधान पद यात्रा,

दलित फाउंडेशन , दलित शक्ति केंद्र, नवसर्जन ट्रस्ट के द्वारा  संचालित किया जा रहा है पूरे देश भर में 14 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाली ,

वाक फार संविधान, जो कि संविधान के सम्मान में आयोजित हुई है। जिसके अन्तर्गत दस लोगों के साथ कम से कम दो किलोमीटर पैदल यात्रा करना है और अन्य दुसरे लोगों को भी पैदल चलने के लिए प्रेरित करना है।

इसी के अन्तर्गत आरती सोनकर जो की दक्ष अम्ब्रोस इम्पावरमेंट सोसायटी की सदस्य हैं मेजा तहसील में वाक फार संविधान का कार्यक्रम किशोर बच्चों के साथ में शुरू किया है जो की लगातार कई दिनों तक यह जान पहचान के अलग-अलग गांव में जाएंगे।

इनके लिए ये साहसिक कार्य है।और पहली बार है।धुंधट में रहने वाली आरती का प्रयास सफल होगा।

Previous post पारसडोह डेम की पाईप लाईन फूटने से किसान की फसल हुई बर्बाद-मुलताई कार्य पालन यंत्री की ध्यान नही देने की कलेक्टर से की शिकायय-बर्बाद फसल का मुआवजा दिए जाने की लगाई गुहार
Next post ग्राम बाड़े गांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का होगा अनावरण