
शोभापुर कालोनी बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा समक्ष स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा ध्वजारोहण पुष्प माला अर्पण
शोभापुर कालोनी बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा समक्ष स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा ध्वजारोहण पुष्प माला अर्पण।
15 अगस्त 2025 को शोभापुर कॉलोनी सारणी के प्रांगण में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से आदरणीय शंकर राव शेषकर प्रदेश सचिव दक्षिण जिला महिला प्रभाग की उपाध्यक्ष आदरणीय नालंदा शेषकर तहसील शाखा शोभापुर के अध्यक्ष कलीराम पाटिल जी तहसील उपाध्यक्ष आदरणीय त्रिलोक लोखंडे जी तहसील के उपाध्यक्ष संस्कार विभाग के आदरणीय घनश्याम आठनेरे जी तहसील संगठन आदरणीय भाऊराव आठनरे तहसील के सभी कार्यकर्ता एवं
महिलाएं उपस्थित होकर स्वतंत्र भारत के 79 वर्ष पूरे हुए भारत की आजादी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की देन है डॉ अंबेडकर ने भारत की आजादी के लंदन के कोर्ट में ही भारत की आजादी के लिए मुकदमा डाल दिया था जैसे कि आप जानते हैं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ वकील और बैरिस्टर थे डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश की आजादी के लिए लंदन कोर्ट में कहा कि भारतीयों को गुलाम बनाना ह्यूमन राइट का उल्लंघन है और आप हम भारतवासियों को गुलाम बनाकर वहां पर राज कर रहे हैं जो कि आपकी सरकार को शोभा नहीं देता यह मानवीय अधिकार के खिलाफ है अंग्रेजी सरकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के दलीलों से हार गई और भारत को आजाद करके प्रस्ताव पारित कर दिया उसके बाद 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी सरकार भारत से चली गई और जो की 15% सवर्णों के लिए ही आजादी थी दिल्ली की आजादी सही मायने में डॉ भीमराव अंबेडकर ने 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लिखकर 85% बहुजनों और महिलाओं की आजादी दिलाई सर्वश्रेष्ठ धर्म बुद्ध धर्म 14 अक्टूबर 1956 को देखकर ब्राह्मणों की मानसिक गुलामी से मुक्त कराकर वास्तविक आजादी दिलाई । इस पर्व पर सभी उपस्थित उपासक उपसिकाओ को एवं कार्यकर्ता प्रदिप नागले, रमेश नागले, पंजाब वामनकर आदि थे।