राखड से भरा बगैर नंबर प्लेट ट्रक पलटा फोर व्हीलर कार बाल बाल बची।

Spread the love

राखड से भरा बगैर नंबर प्लेट ट्रक पलटा फोर व्हीलर कार बाल बाल बची।

जानकारी के अनुसार कल रात 10:00 बजे  सारणी से रखड़ भरकर बैतूल बाजार जाते समय पाथाखेड़ा के टिकट्डा और काली माई के बीच हाईवे रोड पर डंपर पलट गया। उक्त ट्रक के साइड से एक कार 2 सेकंड के अंतराल में निकल गई नहीं तो पलटा हुआ ट्रक के नीचे  कार होती और कार में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती।सुत्र बताते है कि पलटे हुए ट्रक के आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं था। बगैर नंबर प्लेट के ट्रक सारनी से राखड भरकर कैसे जा रहा था। बगैर नंबर प्लेट ट्क को जब्त कर मालिक के ऊपर एक लाख से अधिक का जुर्माना होना चाहिए।ताकि कोई भी बगैर नंबर प्लेट ट्रक हाईवे रोड पर ना चला सके।

Previous post वक़्फ़ संशोधन बिल: सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल सरकार की नीयत सही नहीं
Next post पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऐतिहासिक धरना, हजारों लोगों की मौजूदगी से सरकार को कड़ा संदेश