महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन: देशव्यापी शांति मशाल धम्म यात्रा दिनांक: 20 अगस्त 2025, स्थान: भीम जन्मभूमि, महू, इंदौर, मध्यप्रदेश

Spread the love

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन: देशव्यापी शांति मशाल धम्म यात्रा दिनांक: 20 अगस्त 2025, स्थान: भीम जन्मभूमि, महू, इंदौर, मध्यप्रदेश

महाबोधि महाविहार, बोधगया, जो भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली और बौद्धों की विश्व धरोहर है, को महंतों के अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए देशव्यापी आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन की शुरुआत माघ पूर्णिमा, 12 फरवरी 2025 को बोधगया में पूज्य भदंत प्रज्ञाशील महाथेरो, पूज्य भदन्त डॉ चंद्रकिर्ती , पूज्य भदन्त धम्मतप, पूज्य भदन्त श्रध्दा मित्र,ऑल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम के महासचिव मा. आकाश लामा, दी बुद्धिस्ट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. चंद्रबोधि पाटिल, समता सैनिक दल, और राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के सहयोग से शांति धरना-प्रदर्शन के साथ हुई।  

इसके समर्थन में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पूज्य भदंत धम्मशिखर जी के नेतृत्व में महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन समिति द्वारा 10,000 लोगों की उपस्थिति में एक दिवसीय शांति धरना-प्रदर्शन और रैली आयोजित की गई। केंद्र सरकार, बिहार सरकार, और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर महाबोधि महाविहार को मुक्त करने की मांग रखी गई। इसके अतिरिक्त, 10 जुलाई 2025 (आषाढ़ी पूर्णिमा) से पूज्य भदंत धम्मशिखर जी ने 11 दिनों तक शांति धरना और 8 दिनों तक भूख हड़ताल की, जिसे बौद्ध समाज के निवेदन पर समाप्त किया गया। उसी दिन हजारों बौद्ध अनुयायियों की उपस्थिति में प्रशासन को पुनः ज्ञापन सौंपा गया।  

इस आंदोलन का प्रभाव इतना व्यापक रहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मा. मधु भगत ने महाबोधि महाविहार मुक्ति और 1949 बीटी एक्ट को रद्द करने की मांग उठाई। यह ज्ञापन बालाघाट जिला कलेक्टर के माध्यम से बिहार सरकार को भेजा गया, जिसे बिहार प्रशासन ने परिवाद के रूप में दर्ज किया। इस पर 20 अगस्त 2025 को सुनवाई होने वाली है।  

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन समिति, इंदौर के तत्वावधान में 20 अगस्त 2025 को इंदौर के भीम जन्मभूमि, महू से **देशव्यापी शांति मशाल धम्म यात्रा** का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्घाटन मा. आकाश लामा जी (मुख्य अतिथि), मा. चंद्रबोधि पाटिल जी (विशेष उपस्थिति), और पूज्य भदंत धम्मशिखर जी (अध्यक्षता) में होगा। यह यात्रा मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई नागपुर की पवित्र दीक्षाभूमि तक जाएगी।  

गौरतलब है कि पूज्य भदंत धम्मशिखर जी ने 2018 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और 2013 में महाबोधि महाविहार में हुए बम ब्लास्ट के विरोध में हजारों लोगों के साथ धरना-प्रदर्शन कर 8,000 हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपा था। यह शांति मशाल धम्म यात्रा बौद्ध समाज और भिक्षु संघ के सहयोग से महाबोधि महाविहार को मुक्त करने के संकल्प को और मजबूत करेगी।  

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन समिति, इंदौर सभी बौद्ध अनुयायियों और समाज के लोगों से अपील करती है कि इस शांति मशाल धम्म यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल होकर तन-मन-धन से सहयोग करें। यह यात्रा बौद्ध धम्म की जागरूकता और विश्व धरोहर को संरक्षित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।  

कार्यक्रम के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :भदन्त धम्मशिखर जी 8989850668, 

 

Previous post शोभापुर कालोनी बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा समक्ष स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा ध्वजारोहण पुष्प माला अर्पण
Next post महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के लिए शांति मशाल यात्रा मध्यप्रदेश महु इंदौर से शुरू…..!