
सारनी क्षेत्र में सट्टेबाजी की लत ने आम गरीब नागरिक का जीवन मुश्किल में।
सारनी क्षेत्र में सट्टेबाजी की लत ने आम गरीब नागरिक का जीवन मुश्किल में।
अवैध सट्टा जुआ का अवैध कारोबार समाज के लिए नशा अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस इन अपराध को रोकने का प्रयास करती है। सट्टा जुआ जैसे अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही से पुलिस अपनी सख़्त कार्यवाही का ढिंढोरा अपनी पीठ थपथपाती है।लेकिन कुछ समय के बाद अपराध फिर शुरू होकर नासूर की तरह चलने लगता है, और रुक नहीं पाता है। बैतूल जिले का सारनी नगर पालिका क्षेत्र में किसी नासूर की तरह सट्टा बाजार की अवैध पट्टी कटती कारोबार पुलिस के नाक के नीचे साप्ताहिक बाजार सड़क मार्ग किनारे बंद टेलरिंग की दुकान में सालों से चल रहा है। परन्तु पुलिस बेखबर है। इस तरह का अवैध कारोबार सत्ता पक्ष के विधायक छुटभैया नेताओं के संरक्षण में चल रहा है खुले रुप से कहा नहीं जा रहा है लेकिन संदिग्धता का संकेत उसी ओर दिखता है। सट्टा जुआ खेलना बर्बादी और गरीबी की वजह बनती है, रोजगार का अभाव, उजड़ता नगर शहर और मुश्किल से मजदूरी मिलना ऊपर से लालच में सट्टेबाजी में फसते रहने से आम गरीब नागरिको का जीना मुश्किल हो रहा है